Ranchi: सोमवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास लगने वाले फुटपाथ दुकानों पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने छापेमारी की. इस दौरान दुकानदारों को स्वच्छ खाद्य सामग्री के प्रति जागरुक किया.छापेमारी के दौरान कई दुकानों की खाद्य सामग्री के सैंपल लिये गये और उनकी ऑन द स्पॉट जांच की गयी.एक ठेले वाले को छोड़कर बाकी सभी दुकानों की खाद्य सामग्री में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पायी गयी.जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने छापेमारी के दौरान अपनी पूरी टीम सहित फूड टेस्टिंग लैब वैन लेकर घूम रहे थे.
इसे भी पढ़ें-एन">https://lagatar.in/n-chandrasekaran-gets-the-command-of-air-india-the-decision-of-the-board/">एन
चंद्रशेखरन को मिली एयर इंडिया की कमान, बोर्ड का फैसला 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/62.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
नहीं लगा कोई जुर्माना
जलजोगा रेस्टोरेंट सहित अल्बर्ट एक्का चौक के पास लगने वाले ठेला ,फुटपाथ दुकानों में किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पायी गयी वहीं खाने-पीने के सामानों में फूड कलर का इस्तेमाल किया जा रहा था. एक गुपचुप के ठेले में इंडस्ट्रियल कलर पाया गया. जिसे खाद सुरक्षा पदाधिकारी ने समझा बुझा कर छोड़ दिया. साथ ही खाद्य सामग्री को वहीं नष्ट कर दिया गया.
https://youtu.be/P52D0Y_fGtk इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-card-holders-create-ruckus-at-pds-shop/">धनबाद
: पीडीएस दुकान पर कार्डधारियों ने किया हंगामा 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/64.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
खाद सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा
रांची जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने कहा कि खाद सुरक्षा विभाग की टीम बुंडू, कांके उसके बाद रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास फुटपाथ में लगने वाली दुकानों पर हम छापेमारी कर रहे हैं और दुकानदारों और ग्राहकों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं. एक गुपचुप के ठेले वाले के पास इंडस्ट्रियल कलर मिला हुआ खाद्य सामग्री मिली तो उसे हम लोगों ने वहीं नष्ट कर दिया. हमारी प्राथमिकता उपभोक्ताओं तक स्वच्छ खाद्य सामग्री पहुंचाना है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment