Search

रांची जिले में 45+ और फ्रंटलाइन वर्कर हैं 7.5 लाख, सबको मिशन मोड पर वैक्सीन देने का निर्देश

Ranchi : रांची जिले के डीसी छवि रंजन ने शनिवार को वैक्सीनेशन की समीक्षा के लिए वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की. कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रखंडों में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी ली. वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में 45+ और फ्रंटलाइन वर्कर मिलाकर कुल 7.5 लाख लोग हैं. उन्होंने इन सभी लोगों का वैक्सीनेशन मिशन मोड में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

दूसरे डोज का टीकाकरण समय पर करने का दिया निर्देश

डीसी ने अधिकारियों को दूसरे डोज का टीकाकरण समय पर करने का निर्देश दिया. इसके लिए डीआरसीएचओ शशिभूषण खलको को उन्होंने निर्देश दिया कि वह दूसरे डोज की तय समयसीमा से संबंधित लिस्ट डीडीसी को उपलब्ध कराए. डीडीसी इसकी समीक्षा कर सभी लोगों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे.

इसे भी पढ़ें - “कोरोना">https://lagatar.in/natural-immunity-more-effective-than-vaccine-found-after-being-corona-they-dont-even-need-a-vaccine/77472/">“कोरोना

होने के बाद मिली ‘नैचुरल इम्युनिटी’ वैक्सीन से अधिक प्रभावशाली, उन्हें टीके की भी जरूरत नहीं”

विभागों के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के तहत वैक्सीनेशन का दिया गया जिम्मा

जिला स्तरीय पदाधिकारियों को वैक्सीनशन में तेजी लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को अपने सभी टीचर्स और स्कूली कर्मियों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया. इसी तरह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी सीडीपीओ और लेडी सुपरवाइजर का टीकाकरण कराने, आंगनबाड़ी केन्द्र से लोगों को वैक्सीनशन के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. पंचायती राज पदाधिकारी को सभी 305 पंचायत के पंचायत स्वयंसेवकों, सचिव का वैक्सीनशन करवाना का भी निर्देश दिया गया.

वृद्ध, असहाय, दिव्यांग के वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल वैक्सीनेशन उपलब्ध

बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने प्रखंड में जरूरत अनुसार ऑन कॉल मोबाइल वैक्सीनेशन व्हीकल के लिए तुरंत प्रस्ताव भेजें, ताकि पिछड़े क्षेत्रों में रहनेवाले ग्रामीण जो वैक्सीनशन सेंटर में नही पहुंच पा रहे, उनका वैक्सीनेशन कराया जा सके. इसके साथ ही गांव के वृद्ध, असहाय, दिव्यांग लोगों के लिए भी मोबाइल वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध होने की बात कही गई.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp