Ranchi: रांची जिला वॉलीबॉल संघ ने जूनियर बालक और बालिका वॉलीबॉल टीम की घोषणा कर दी है. यह टीम झारखंड राज्य जूनियर वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी, जो 5 से 7 दिसंबर 2025 तक गोड्डा में आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य की टीमें भाग लेने वाली हैं.
संघ के चेयरमैन भोला प्रताप सिंह ने बताया कि रांची की टीम पूरी तरह तैयार है और खिलाड़ियों ने हाल ही में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. संघ के अध्यक्ष विकास वर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को विशेषज्ञ कोच लगातार प्रशिक्षण दे रहे हैं और टीम का उत्साह भी काफी ऊंचा है.
जूनियर बालक टीम के चयनित खिलाड़ी (गोड्डा– 05–07 दिसंबर 2025)
1. अनिकृत कुमार सिंह (कप्तान)
2. अक्षत राज
3. तौसीफ अंसारी
4. तनवीर अंसारी
5. तौसिफ अंसारी
6. अनुराग कुमार साहू
7. योकेश हॉरो
8. बित्तू कुमार
9. नवीन कुमार
10. सुमित ब्लाउत
11. गौरव कुमार
12. अनित लोहरा
संघ के सचिव संजय ठाकुर ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मौका है. कार्यकारिणी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह और कोषाध्यक्ष विश्वजीत नंदी ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और सभी से टीम का उत्साह बढ़ाने की अपील की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment