Search

मोबाइल वैन से एक लाख से अधिक टीकाकरण कर रांची जिले ने बनाया रिकॉर्ड

Ranchi : कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार है. देशभर में वैक्सीनेशन तेजी से जारी है. रांची जिले में भी वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से हो रहा है, ताकि त्योहारों के समय कोविड की तीसरी लहर की आशंका को रोका जा सके. इसी के तहत सोमवार को वैक्सीनेशन में रांची में रिकॉर्ड बनाया. इसमें मोबाइल वैक्सीनेशन की भागीदारी अहम रही. सोमवार तक मोबाइल वैन के माध्यम एक लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. मोबाइल वैन से एक लाख लोगों का टीकाकरण करने वाला रांची राज्य का पहला जिला बन गया है. शुरुआत में कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य था. बड़ी आबादी के इंटरनेट फ्रेंडली नहीं होने के कारण मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरुआत की गयी थी, ताकि जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को टीका उपलब्ध कराया जा सके. इसके साथ ही जिला कोविड-19 वैक्सीनेशन कवरेज में राज्य में सबसे आगे है. जिले में अभी तक 14 लाख से ज्यादा लोगों ने फर्स्ट डोज और करीब 6 लाख लोगों ने सेकंड डोज ले लिया है. इसे भी पढ़ें- षष्ठी">https://lagatar.in/the-doors-of-many-durga-puja-pandals-of-the-city-were-opened-on-shashthi-devotees-doing-darshan-of-the-mother/">षष्ठी

को शहर के कई दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुले, श्रद्धालु कर रहे मां के दर्शन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/mobile-vaccination12.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

सिर्फ 2 मोबाइल वैन से हुई थी शुरुआत  

आपको बता दें कि रांची जिले में मोबाइल वैन से टीकाकरण अभियान की शुरुआत 28 मई 2021 को हुई थी. इसकी शुरुआत   स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मात्र 2 मोबाइल वैन से की थी. इसके बाद ज़िला प्रसाशन ने अन्य 9 मोबाइल वैन की व्यवस्था की. अब जिलेभर में 11 मोबाइल वैन के जरिये टीकाकरण किया जा रहा है.

वैन के जरिये 1804 स्थानों पर किया जा चुका है टीकाकरण

मोबाइल वैन से कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिले में कंट्रोल रूम नंबर भी बनाया गया है. 7546028221 पर कॉल कर लोग मोबाइल वैक्सीनेशन के लिए आग्रह कर सकते हैं. इस सुविधा के लिए एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोग होने चाहिए. वैन के जरिये अबतक कुल 1804 स्थानों पर टीकाकरण किया जा चुका है. मोबाइल वैक्सीनेशन टीम वृद्धा आश्रम, सीआईपी कांके, फुटपाथ दुकानदार, ब्लाइंड स्कूल, स्लम एरिया, पूजा पंडालों, दिव्यांगजनों, ट्रेन जेंडरों सहित विभिन्न मुहल्लों में वैक्सीनेशन कर चुकी है. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/rims-52nd-governing-council-meeting-concluded-new-infrastructure-will-be-ready-at-a-cost-of-1300-crores/">रिम्स

52वीं शासी परिषद की बैठक संपन्न: 1300 करोड़ की लागत से तैयार होगी नई आधारभूत संरचना
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/mobile-vaccination11.jpg"

alt="" width="960" height="1280" />

शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त होने तक अभियान जारी रहेगा : डीसी

रिकॉर्ड बनाने पर डीसी छवि रंजन ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की वैक्सीनेशन टीम ने कड़ी मेहनत की है. मौसम जैसा भी भी रहा हो टीम वक्त पर पहुंची और कई बार हालात के हिसाब से टीम ने कार्य किया. टीम में शामिल सभी पदाधिकारी/कर्मी का डीसी ने आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में भी उनसे इसी तरह के टीम वर्क की उम्मीद है, ताकि जिला और उपलब्धि हासिल करता रहे. शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त होने तक अभियान जारी रहेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp