Search

रांची जिला सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिका खो-खो टीमों का चयन सम्पन्न

Ranchi  :  रांची जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय  सब जूनियर , जूनियर एवं सीनियर  बालक-बालिका खो-खो टीम चयन प्रतियोगिता का आयोजन लीची बागान  प्रांगण , सेक्टर -2 , धुर्वा (जगन्नाथपुर थाना के पीछे) रांची में सम्पन्न हो गयी. इस प्रतियोगिता के आधार पर रांची जिला खो-खो बालक-बालिका  टीम का चयन किया गया. यह टीम 21 नवम्बर को आयोजित टायो क्लोनी ,गम्हरिया, सरायकेला खरसावां में राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में रांची जिला का नेतृत्व करेगी. सब जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता इसी माह 27 से 1 दिसम्बर तक ,उना ,हिमाचल प्रदेश में आयोजित की जायेगी.  जिला टीम की घोषणा रांची जिला खो-खो संघ के महासचिव अजय झा ने की.आज चयन प्रतियोगिता के दौरान झारखंड राज्य खो-खो संघ के पदाधिकारी संतोष प्रसाद , विवेक कुमार,सुनील कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-तेज">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-said-this-is-called-licking-by-spitting/">तेज

प्रताप यादव ने कहा – थूक कर चाटना इसी को कहते हैं

रांची जिला सबजूनियर बालक-बालिका खो-खो टीमें इस प्रकार हैं

बालक वर्ग: शनि कुमार (कप्तान) , रोहण नायक (उपकप्तान) ,शिवा कुमार,शिवम कुमार, पिंटू कुमार, आकाश नायक, संदीप कुमार,राज कुमार , प्रिन्स कुमार,अमन कुमार, ब्रजेश कुमार, विशाल कुमार. बालिका वर्ग: खुशी कुमारी (कप्तान) ,अनुशिखा कुमारी (उपकप्तान) , प्रीति कुमारी,मनीता उरांव, सुनैना कुमारी,अनीशा कुमारी , आरती कुमारी , मंजूशा कुमारी , तुलसी कुमारी, खुशी कुमारी , काबेरी कुमारी , वैष्णवी कुमारी मुख्य प्रशिक्षक- निखिल कुमार, प्रशिक्षक- राकेश नायक, प्रबंधक- रोहित नायक हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp