Ranchi : सरकार ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सरकार की तमाम योजनाओं, स्कीमों का लाभ लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गयी. राज्य में आयोजित इस कार्यक्रम में रांची जिला सबसे टॉप पर रहा. आकड़ों के अनुसार 24 जिलों में रांची ने सबसे बेहतर प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा योजानाओं और स्कीमों का वितरण किया, साथ ही लोगों की कई परेशानियों का हल भी निकाला. रांची जिला के टॉप पर होने का वजह सबसे ज्यादा योगदान पीडीएस (झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम) विभाग का रहा. सबसे अधिक राशन कार्ड से संबंधित मामलों की सुवनाई करने के बाद भी अगर समाहरणालय में सबसे अधिक भीड़ कहीं लगी रहती है तो वह है जिला आपूर्ति विभाग. आपके अधिकार, आपकी सरकार कार्यक्रम के खत्म हुए करीब 11 दिन ही हुए है, फिर भी यहां लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही हैं. इसे भी पढ़ें-
निरसा">https://lagatar.in/nirsa-agyarkund-bdo-reached-kumardhubi-market-to-follow-the-guidelines/">निरसा : गाइडलाइन का पालन कराने कुमारधुबी बाजार पहुंचे एग्यारकुंड बीडीओ
कार्यक्रम में 10,719 आवेदन आये
राशन कार्ड से संबंधित कई मामले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए. इसमें नया कार्ड बनवाने से लेकर, नाम जुड़वाने या डिलिट करवाने, कार्ड सरेंडर करने सहित डीलरों की शिकायत भी शामिल है. कार्यक्रम में 10,719 आवेदन आए. इसमें 5100 नया ग्रीन कार्ड, ग्रीन कार्ड के लिए रेजिस्ट्रेशन और नया राशन कार्ड का वितरण किया गया. इसके अलावा 2973 कार्ड में सदस्यों को जोड़ने और हटाने का काम किया गया. वहीं 1810 कार्डधारियों के कार्ड में सुधार का काम किया गया. कुल प्राप्त आवेदन में से 9,883 आवेदन का निष्पादन कार्यक्रम के दौरान ही कर दिये गये. इसे भी पढ़ें-
बोकारो">https://lagatar.in/rtpcr-kit-finished-in-bokaro-investigation-affected/">बोकारो में आरटीपीसीआर किट खत्म, जांच होगी प्रभावित
1,08,264 धोती-साड़ी का वितरण
आकड़ों के हिसाब से रांची जिला ने जिस पीडीएस कार्य में सबसे अधिक उपलब्धि हासिल की,उसमें 10,719 आवेदन तो नया कार्ड बनाने, डिलिट कराने और सुधार से जुड़े थे. लेकिन जिस आकड़े के अनुसार झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम में सबसे अधिक काम दिखाए गए वह है धोती/लुंगी, साड़ी वितरण स्कीम है. इस स्कीम के तहत जिले में कार्यक्रम के दौरान 1,08,264 धोती-साड़ी का वितरण किया गया. और इससे पीडीएस में सबसे अधिक काम को दर्शाया गया. इसके अतिरिक्त 90 आवेदन पुराना कार्ड सरेंडर के प्राप्त किए गए और 460 डीलरों से जुड़ी शिकायतें आयी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment