Search

Ranchi : दिव्यांगजन खिलाड़ियों ने खेल मंत्री से मुलाकात की, रखी अपनी मांगें

Ranchi:  झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में क्रिकेट खिलाड़ियों का एक प्रतिनिधिमंडल खेल मंत्री हफीजुल हसन से शनिवार को मुलाकात की और अपनी मांगें रखी. इस दौरान डिसएबल क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और भारतीय दिव्यांगजन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन मुकेश कंचन इनके साथ थे. इस प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा. उनकी मांगों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता दिव्यांगजन खिलाड़ियों को खेल कोटे से सम्मान औऱ नौकरी में प्राथमिकता देने, दिव्यांगजनों के खेल के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार द्वारा अपेक्षित सहयोग करने तथा दिव्यांगजनों के खेल को प्रोत्साहित करने वाली संस्था को उचित पहचान व सम्मान देने की बातें शामिल हैं.मुकेश कंचन  ने यह जानकारी एक प्रेस वक्तव्य के माध्यम से दी है. इसे भी पढ़ेंं-CryptoCurrancy">https://lagatar.in/parliaments-standing-committee-will-discuss-cryptocurrency-on-monday-will-decide-soon/">CryptoCurrancy

पर सोमवार को संसद की स्थायी समिति करेगी चर्चा, जल्द ही लेगी फैसला

यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन

खेल मंत्री हफीजुल हसन ने इनकी बातों को ध्यान से सुना और मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मुकेश कंचन ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा पारित झारखंड विकलांग जन नीति में भी दिव्यांगजनों के समावेश के लिए अनेक प्रावधान हैं. इस दिशा में सरकार द्वारा अनेक प्रयास भी किए गए हैं जो सराहनीय हैं. फिर भी सुधार के लिये अनेक बिंदु हैं जिसके लिए निम्न मांगे रखी गयी. प्रतिनिधिमंडल में मुकेश कंचन, निशांत उपाध्याय, विशाल नायक और वागीश त्रिपाठी शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp