Search

राँची : DLSA सरकारी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने के लिये चलाएगा अभियान

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस डॉ रविरंजन और झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस एचसी मिश्रा के निर्देश पर झालसा द्वारा 30 जनवरी से कानूनी सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन प्रखण्ड स्तर एवं अनुमण्डल स्तर पर करने का निर्णय लिया गया है. इस सशक्तिकरण शिविर के दौरान विभिन्न विभागों जैसे श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, मनरेगा एवं अन्य सरकारी विभागों की लाभकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सहायता लाभुकों में वितरित की जायेगी. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-mla-mamta-devi-unveiled-the-statue-of-martyr-nirmal-mahato/12578/">रामगढ़

: विधायक ममता देवी ने किया शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा का अनावरण
इसके साथ ही अनुसुचित जनजाति, विधवा, महिला, बच्चे, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें झालसा की योजना जैसे मानवता, कत्तव्र्य, श्रमेव वन्दते, तृप्ति, चेतना, निरोगी भवः, आत्मनिर्भरता और शक्ति योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने की तैयारी राँची डालसा ने शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-prof-of-as-college-will-be-the-heroine-in-the-republic-day-parade-bharti-prasad/12579/">देवघर:

गणतंत्र दिवस परेड में दल नायिका होंगी एएस महाविद्यालय की प्रो. भारती प्रसाद
राँची डालसा के सचिव अभिषेक कुमार ने जिले के सभी पीएलवी को निर्देषित किया है कि 30 जनवरी को आयोजित होने वाले शशक्तिकरण शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिये अपने-अपने क्षेत्र में वैसे लाभूकों की सूची तैयार कर प्रखण्ड में और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में जल्द से जल्द उपलबध करवाया जाए. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-talks-to-farmers-installment-of-samman-nidhi-to-farmers/12586/">पीएम

मोदी ने की किसानों से बात, किसानों को दी सम्मान निधि की किस्त

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp