Search

रांची : प्लास्टिक का उपयोग न करें, स्वच्छता में दें सहयोग- डीसी

Ranchi : रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में नगर निगम के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और इसे और बेहतर बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए. आम लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे कप, प्लेट, कैरी बैग आदि का उपयोग न करने की अपील की. डीसी ने अधिकारियों से कहा कि शहर की सफाई को प्राथमिकता दी जाए. सफाई निरीक्षकों को तय कार्ययोजना के अनुसार नियमित रूप से काम करने के निर्देश दिया. उन्होंने खुले में कचरा फेंकने की घटनाएं रोकने और सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा. लोगों से कहा कि सड़कों पर कचरा न फेंके और डस्टबिन का सही उपयोग करें. स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति का योगदान जरूरी है. जनभागीदारी से ही स्वच्छता संभव उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम नागरिकों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स की मदद से लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करें. चौक-चौराहों पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के लिए टॉयलेट की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये. हर वार्ड में बनाए गए अबुआ ग्रुप की नियमित निगरानी करें. अगर अबुआ ग्रुप में सफाई से जुड़ी कोई शिकायत आती है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें. साथ ही, ज्यादा से ज्यादा लोगों को अबुआ ग्रुप से जोड़ें. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/conference-of-postal-pensioners-concluded-in-jharkhand-sadan-became-the-president/">झारखंड

में पोस्टल पेंशनर्स का सम्मेलन संपन्न, साधन बने अध्यक्ष
 
Follow us on WhatsApp