रांची : डॉक्टर से 30 लाख की ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम

Ranchi : साइबर अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के दीपाटोली में रहने वाले डॉक्टर गोपाल से 30 लाख की ठगी की है. साइबर अपराधियों ने सीबीआई अधिकारी बनकर डॉक्टर को 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया. फिर 30 लाख ठग लिये. इसको लेकर डॉक्टर गोपाल ने सीआईडी की साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिल्ली सीबीआई के अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों ने डॉक्टर को फोन किया. साइबर अपराधियों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने की बात कहकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया. कहा कि मामले की जांच होने तक उन्हें घर पर ही अरेस्ट किया जा रहा है. इस दौरान ने उनके बैंक की पूरी डिटेल ली गयी और 24 घंटे के भीतर उनके खाते से 30 लाख की निकासी कर ली गयी. अगले दिन जब डॉक्टर को राशि निकासी की जानकारी मिली तब उन्हें समझ आया कि वे साइबर ठगी के शिकार हुए हैं,. इसके बाद वे सीधे साइबर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
Leave a Comment