रांची : एक करोड़ का डोडा बरामद, खूंटी से राजस्थान ले जा रहे थे तस्कर

Ranchi : पुलिस ने नामकुम से डोडा लदा ट्रक बरामद किया है. तस्कर इसे खूंटी से राजस्थान ले जा रहे थे. ट्रक में बरामद डोडा का बाजार मूल्य एक करोड़ बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी से रांची के रास्ते डोडा की एक बड़ी खेफ निकलने वाली है. जिसके बाद खूंटी से सटे सभी थानों को अलर्ट किया गया. लेकिन पूरी रात डोडा लदा एक भी डोडा लदा ट्रक नहीं गुजरा, लेकिन जैसे ही सुबह के चार बजे नामकुम से सटे रिंग रोड पर एक ट्रक दिखायी दी. ट्रक को देखते ही पुलिस तुरंत अलर्ट पर आयी. इसी बीच ट्रक पर सवार तस्करों ने पुलिस का वाहन देख लिया. जिसके बाद उन्होंने ट्रक को वही छोड़ जंगल की तरफ भाग गये. पुलिस ने तस्करों का पीछा भी किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठा वे फरार हो गये. [wpse_comments_template]
Leave a Comment