Search

रांची : भारी मात्रा में डोडो लदा पिकअप वैन जब्त, चालक गाड़ी छोड़कर फरार

Ormanjhi : बीआईटी मेसरा ओपी थाना क्षेत्र के रिंग रोड़ के पास से भारी मात्रा में डोडा लदा एक पिकअप वैन जब्त किया गया है. पीसीआर 13 ने पिकअप का पीछा किया और रिंग रोड नेवरी गोलंबर चौक के पास सुबह में जब्त कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार पिकअप चालक ने पीसीआर को देखते ही गाड़ी तेजी से भगाने का प्रयास किया. जिसके बाद पीसीआर पुलिस को पिकअप चालक पर शक हो गया. जिसके बाद पीसीआर ने पिकअप का पीछा करते हुए उसे जब्त कर लिया. लेकिन मौके से चालक और उपचालक फरार हो गया.

कांके थाना को सौंपा गया डोडा लदा पिकअप वैन

पकड़े गये पिकअप वैन की रजिस्ट्रेशन संख्या - JH01Q - 7136 है. पीसीआर ने जब्त पिकअप की सूचना मेसरा ओपी को दी. लेकिन सूचना मिलने के बाद भी मेसरा पुलिस नहीं पहुंची. काफी इंतजार करने के बाद पीसीआर 13 उसे अपने साथ कांके थाना ले आयी. और कांके थाना को सौंप दी.

 मेसरा पुलिस पर ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि मेसरा ओपी  कि लापरवाही है. जो की मेसरा ओपी के सीमांकन क्षेत्र में ही इस तरह का वाहन को पकड़कर सूचना दी गई है. जिसके बाद ओपी से कोई भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. मेसरा पुलिस को लॉयन ऑर्डर को ख्याल नहीं है सभी तो इतनी बेपरवाह है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp