Ranchi: डॉ. सी. जगनाथन को सरला बिरला विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. उन्होंने शुक्रवार को विवि के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक स्थित कुलपति कार्यालय में अपना पदभार संभाला. इस दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित थे. डॉ. जगनाथन ने स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी से की है. बाद में उन्होंने नीदरलैंड्स से जियोइनफॉर्मेटिक्स में मास्टर्स और फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, देहरादून से पीएचडी की पढ़ाई की. वे इसरो में वैज्ञानिक सहायक/वैज्ञानिक पद पर कार्य करने के अलावा यूके के साउथैंपटन विश्वविद्यालय में वरिष्ठ रिसर्चर के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
अध्यापन और शोध के क्षेत्र में उनका तीन दशकों का लंबा अनुभव रहा है. इस दौरान उनके एक सौ पचास से ज्यादा रिसर्च पेपर और पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. एसबीयू में पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे बीआईटी, मेसरा के डिपार्टमेंट ऑफ रिमोट सेंसिंग में प्रोफेसर, एचओडी एवं डीन (रिसर्च, इनोवेशन एवं एंट्रेप्रेन्योरशिप) जैसे पदों पर रहे थे. देश-विदेश के कई फंडेड रिसर्च प्रोजेक्ट में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है. डॉ. जगनाथन की नियुक्ति पर एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक एवं सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दी और बधाई संदेश प्रेषित किया.
इसे भी पढ़ें – चिराग पासवान का दावा, बिहार चुनाव से पहले इंडी गठबंधन हो जायेगा स्वाहा