Search

रांची: डॉ. पीपी शाह बने झासा के अध्यक्ष, सचिव चुने गये डॉ. मृत्युंजय सिंह

Ranchi: झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ का चुनाव रविवार को संपन्न हो गया. चार पदों के लिए हुए इस चुनाव में डॉ. पीपी शाह को झासा का अध्यक्ष चुना गया. चुनाव में कुल 978 वोट पड़े. बता दें कि सिमडेगा में कार्यरत डॉ. पीपी शाह ने 510 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.वहीं सचिव पद के लिए बोकारो में कार्यरत डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह ने कब्जा जमाया. वे 550 वोटों से जीते. वहीं संयोजक पद पर रामगढ़ गोला के डॉ. मो. शमीम अख्तर ने बाजी मारी. वे 657 मतों से विजयी हुए. जबकि संथाल परगना प्रमंडल के उपाध्यक्ष पद पर डॉ. राजीव कुमार आसीन हुए. वे 197 मतों से जीते. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-karam-festival-on-september-4-cms-of-four-states-will-attend/">जमशेदपुर

: करम महोत्सव 4 सितंबर को, शामिल होंगे चार राज्य के सीएम

डॉक्टरों के हितों में काम करने का वादा

जीते हुए प्रत्याशियों ने कहा कि डॉक्टरों की समस्याओं को लेकर झासा हमेशा उनके साथ खड़ी रही है. टीम भावना और डॉक्टरों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करने का प्रयास करेंगे. जनता की सेवा सर्वोपरि है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp