Search

रांची: रिम्स के एनाटॉमी विभाग की पूर्व प्रोफेसर डॉ. स्वप्ना सिमलाई का निधन

Ranchi: रिम्स के डिपार्मेंट ऑफ एनाटॉमी की पूर्व प्रोफेसर डॉ. स्वप्ना सिमलाई का निधन हो गया. वो 89 वर्ष की थीं. उन्होंने प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज पटना से 1952- 1957 बैच में एमबीबीएस किया था. चार साल हाउस मैनशिप करने के बाद उन्होंने 1965 में RMCH में ट्यूटर के पद पर योगदान दिया था. एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में उन्होंने 31 अगस्त 1993 तक कार्य किया. इसे भी पढ़ें–सुनीता">https://lagatar.in/seema-patras-daughter-met-sunita-khakha-sunita-has-accused-seema-of-harassment/">सुनीता

खाखा से मिली सीमा पात्रा की बेटी, कहा- ‘हमारा घर टूटने से बचा लो’

रिटायरमेंट के बाद भी देती रहीं योगदान

रिटायरमेंट के बाद भी डॉ. स्वप्ना सिमलाई लगातार शिक्षण कार्य में लगी रहीं. लगातार 23 वर्षों तक विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया. उन्होंने कटिहार मेडिकल कॉलेज, नेपाल मेडिकल कॉलेज, काठमांडू और चीन के एक मेडिकल कॉलेज में बतौर प्रोफेसर कार्य किया. ईस्ट जेल रोड रांची स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके पुत्र सुमित सिमलाई मुंबई मेट्रो रेलवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं वहीं पुत्री डॉ जयति सिमलाई रिनपास कांके की डायरेक्टर हैं. इसे भी पढ़ें–सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-hemant-sarkar-should-resign-on-moral-grounds-ganesh-mahali/">सरायकेला

: नैतिकता के आधार पर हेमंत सरकार को दे देना चाहिये इस्तीफा- गणेश महाली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp