Search

रांचीः छात्र जदयू प्रकोष्ठ के प्रभारी बने डॉ विनय भरत

Ranchi: झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने डॉ विनय भरत को छात्र जदयू का प्रभारी मनोनीत किया है. प्रभारी बनने पर डॉ विनय को जदयू के उपाध्यक्ष डॉ आफताब जमील, महासचिव श्रवण कुमार, संजय कुमार सिंह, बिगा मिंज और प्रवक्ता सागर कुमार ने बधाई दी. बता दें कि डॉ विनय भारत आजसू पार्टी छोड़कर कुछ दिन पूर्व ही जदयू में शामिल हुए हैं. इसे भी पढ़ें- शरद">https://lagatar.in/sharad-pawar-said-on-ajits-suggestion-to-retire-i-am-neither-tired-nor-retired-gave-the-example-of-morarji-desai/">शरद

पवार ने सेवानिवृत्त होने के अजित के सुझाव पर कहा, न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं… मोरारजी देसाई का उदाहरण दिया
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp