Search

रांची : ENCORE के वोटर टर्नआउट और काउंटिंग मॉड्यूल का ड्रेस रिहर्सल

Ranchi :  मांडर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी क्रम में डीसी ऑफिस में बनाए गए इलेक्शन कंट्रोल रूम में ENCORE (Enabling Communications on Real-time Environment) का मंगलवार को ड्रेस रिहर्सल किया गया. डीसी छवि रंजन ने पूरे कंट्रोल रूम का जायजा लिया और व्यवस्था का निरीक्षण किया. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डमी डाटा बेस तैयार कर वोटर टर्नआउट और काउंटिंग मॉड्यूल की पूरी प्रक्रिया से रू-ब-रू होने का निर्देश दिया गया, ताकि मतगणना दिवस पर पूरे विश्वास के साथ प्रक्रिया पूरी की जा सके.

ENCORE क्या है ?

ENCORE (Enabling Communications on Real-time Environment) चुनाव प्रक्रिया के प्रबंधन के लिए चुनाव आयोग द्वारा विकसित एप्लीकेशन है. इसमें उम्मीदवारों के नामांकन और स्क्रूटनी, अनुमति मांगने (पार्टियों और उम्मीदवारों के लिए) और चुनाव की गिनती जैसी प्रक्रिया के लिए कई मॉड्यूल हैं. इसे भी पढ़ें – मांडर">https://lagatar.in/mandar-assembly-by-election-campaigning-ended-polling-on-23rd/">मांडर

विधानसभा उपचुनाव : थमा चुनाव प्रचार, 23 को मतदान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp