Search

रांची : रातू में नशे में धुत ड्राइवर ने घर में घुसाया ट्रक, बाल-बाल बचे लोग

Ranchi :  नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने एक दुकान को रौंदते हुए गाड़ी घर में घुसा दिया. यह घटना सोमवार देर रात साढ़े नौ बजे रातू थाना क्षेत्र स्थित हुरहुरी गुटुवाटोली गांव में हुई है, जहां 12 चक्का ट्रक (जेएच 02एएन3755) ने एक दुकान और मिट्टी के घर  को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में घर का किचन और उसमें रखे सारे सामान (गैस चूल्हा, चावल, आटा, फ्रिज आदि) भी पूरी तरह से बर्बाद हो गये. गृह स्वामी सोमरा उरांव का कहना है कि ड्राइवर और खलासी दोनों नशे में थे. गाड़ी की रफ्तार भी काफी तेज थी. वहीं इस घटना में सोमा उरांव का दुकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं. लोगों में काफी रोष है. इधर लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-2-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp