Search

रांची : दुमका की दुलार मरांडी अंतर्राष्ट्रीय मैत्री महिला फुटबॉल मैच के लिए आज रात स्वीडन रवाना होंगी

Ranchi  :  दुमका की दुलार मरांडी अंतर्राष्ट्रीय मैत्री महिला फुटबॉल मैच के लिए  आज रात स्वीडन रवाना हो जायेगी.आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा पुणे में  13 से 19 जून तक आयोजित भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम  कोचिंग कैंप में उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया. अब वह 20 से 28 जून तक स्वीडन में आयोजित तीन देशों की मैत्री मैच में हिस्सा लेगी. दुमका की दुलार मरांडी का चयन भारतीय महिला फुटबॉल टीम में किया गया है. वह मुम्बई से आज देर रात स्वीडन के लिए रवाना होंगी. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-slogans-of-pak-zindabad-started-as-soon-as-owaisi-reached-the-airport-dev-kumar-will-seek-votes-in-favor-of-mandar/">रांची:

ओवैसी के एयरपोर्ट पहुंचते ही लगे पाक जिंदाबाद के नारे, मांडर में देव कुमार धान के पक्ष में मांगेंगे वोट खेल विभाग द्वारा हजारीबाग में संचालित आवासीय बालिका फुटबॉल क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र की पूर्व प्रशिक्षिका निधि दुलार मरांडी की प्रशिक्षक रही है.वर्तमान में एस.एस.बी. में पश्चिम बंगाल में कार्यरत दुलार मरांडी मूल रूप से दुमका की खिलाड़ी हैं. हजारीबाग में पूर्व में कार्यरत बालिका फुटबॉल कोच निधि इन दिनों पीफा कोलंबा (बालिका फुटबॉल) प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दे रही हैं. दुलार मरांडी के चयन पर  निधि ने खुशी जताई. इसके चयन पर राज्य के खेल प्रेमियों ने दुलार मरांडी को बधाई दी.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp