Search

रांची: मॉक ड्रिल के दौरान आंसू गैस का धुआं स्कूल तक पहुंचा, दर्जन भर बच्चों को सदर अस्पताल ले जाया गया

Ranchi: पुलिस की लापरवाही से राजकीयकृत मध्य विद्यालय, पुलिस लाइन में अफरा तफरी मच गई. स्कूल में आंसू गैस का धुआं पहुंचने से बच्चों की आंखों में जलन होने लगी और कई बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. आनन फानन में दर्जन भर बच्चों को सदर अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस की लापरवाही पर उठाए गए सवाल

फिलहाल, दो बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए और कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान स्कूल में आंसू गैस का धुआं चला जाना बिल्कुल सही नहीं है. पुलिस को घनी आबादी से दूर इलाके में जाकर मॉक ड्रिल करना चाहिए. इसे भी पढ़ें –  इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन

एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp