Search

रांची : ईसीआरकेयू ने मेसरा स्टेशन पर रेलकर्मियों से मिलकर की बैठक

Ranchi : मंगलवार को मेसरा स्टेशन पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) बरकाकाना शाखा द्वारा रेलकर्मियों के बीच बैठक की गई. इसमें रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याएं संकलित की गई. बैठक के शुरूआत में मेसरा स्टेशन के रेलकर्मियों द्वारा ओपी शर्मा जोनल सेक्रेटरी एआईआर और अपर महामंत्री मो. ज़्याऊद्दीन का पुष्पहार से स्वागत किया गया. बैठक का संचालन करते हुए ओपी शर्मा द्वारा एन पी एस समाप्त कर पुराने पेंशन के लिए चल रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन की जानकारी दी. साथ ही रेलकर्मियों को उपलब्ध कराई गई मेडिकल रेफरल सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-condolence-meeting-on-the-demise-of-sushil-modi-bjp-paid-tribute/">पलामू

: सुशील मोदी के निधन पर शोक सभा, भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर सेवानिवृत्त रेलकर्मी बी पी सिंह, महेन्द्र पूर्ति, सरजु प्रसाद, तथा ईसीआरकेयू के शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, सुदामा पंडित, अशोक कुमार, सुनील कुमार, अनिल राय, मुकेश लाल, संदीप शर्मा, संजीत कुमार, सुधीर कुमार, अजीत, पंकज, प्रेम, अविनाश, गुड्डू, सकलदेव, राकेश साह, राजेश सहित वरीय अनुभाग अभियंता रेलपथ संजय कुमार तथा वरीय अनुभाग अभियंता कार्य रमेश कुमार सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें - छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-30-naxalites-surrender-before-security-forces-number-of-surrendered-reaches-76/">छत्तीसगढ़

: 30 नक्सलियों का सुरक्षा बलों के समक्ष सरेंडर, आत्मसमर्पण करनेवालों की संख्या 76 पहुंची
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp