Ranchi : राजधानी रांची में हुई एक ताजा घटनाक्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दो अधिकारियों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने इससे संबंधित एक शिकायत एयरपोर्ट थाना में दर्ज कराया है. एक सूत्र ने बताया कि शिकायतकर्ता ने ईडी के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पूछताछ के दौरान मारपीट की और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. इस मामले में ईडी के अफसरों का पक्ष नहीं लिया जा सका है औऱ पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.
जानकारी के अनुसार शिकायत करने वाला व्यक्ति के खिलाफ ईडी जांच कर रही है. जांच के लिए उसे पूछताछ के लिए रांची के हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया गया था. उसने आरोप लगाया है कि पूछताछ के दौरान ईडी के अधिकारी उग्र हो गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. पूछताछ खत्म होने के बाद जब वह ईडी कार्यालय से बाहर निकले, तब सीधे थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया.

Leave a Comment