Ranchi: मेन रोड के रोस्पा टावर स्थित ग्रिड कंसल्टेंट में ईडी ने छापेमारी की. गुरुवार को विनोद सिंह के ग्रिड कंसल्टेंट में ईडी की टीम कागजातों की जांच कर रही है. इससे पहले बुधवार को ईडी ने कार्रवाई करते हुए ग्रिड कंसल्टेंट को सील कर दिया था. ईडी ने छापेमारी के दौरान विनोद सिंह के रातू रोड स्थित घर से 25 लाख रुपये नकद और निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किये थे.
इसे पढ़ें-पलामू : कौन है विक्की बाबू जो संभालता है मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था, जांच की मांग
विनोद सिंह के मोबाइल से व्हाट्सऐप चैट डिटेल मिले
विनोद सिंह के मोबाइल से नेताओं और अफसरों के साथ व्हाट्सऐप चैट डिटेल मिले हैं. बताया जा रहा है, कि ईडी की छापेमारी से पहले विनोद सिंह का कर्मचारी राकेश कुमार कई दस्तावेज लेकर फरार हो गया. बता दें कि ईडी की टीम ने अवैध खनन मामले में बुधवार को सीएम के प्रेस सलाहकार समेत अन्य लोगों के 12 ठिकाने पर छापेमारी की थी.
इसे भी पढ़ें- BREAKING : नगर निगम के चुनाव का रास्ता साफ, HC ने कहा – 3 हफ्ते में डेट की घोषणा करे सरकार
Leave a Reply