Search

रांची : बुढ़मू में जमीन विवाद में बुजुर्ग की मौत, विरोध में सड़क जाम

Ranchi: जमीन विवाद में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. यह घटना जिला के बुढ़मू में गुरुवार को हुई है. जहां जमीन विवाद को लेकर सत्तर वर्षीय अफजल अंसारी नाम के बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बुढ़मू में तीन घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का संजय नाम के व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान विवाद बढ़ गया और संजय ने बुजुर्ग व्यक्ति को एक मुक्का मार दिया. इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति गिर गया और उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है या किसी अन्य वजह से. पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-cabinet-jsmdc-will-not-approve-34-proposals-including-auction-of-sand-ghats/">झारखंड

कैबिनेट: JSMDC नहीं करेगा बालू घाटों का ऑक्शन समेत 34 प्रस्ताव मंजूर
Follow us on WhatsApp