Search

रांची : कपडा कमिटी का चुनाव, प्रचार में जुटे प्रत्याशी

Ranchi : झारखण्ड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के चुनाव में विकास मुद्दा बनता जा रहा है. मैदान में किस्मत आजमा रहे दोनों टीमों ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. टीम विक्रम की बात करें तो संघ के सदस्य व् पूर्व सचिब विक्रम खेतावत द्वारा पंचायत समिति को सशक्त बनाने की दिशा में पूर्व में किये गये प्रयासों से संतुष्ट हैं. टीम की प्राथमिकताओं में व्यवसायिक इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त कराने तथा व्यापार जगत से जुडी नीतियों के सुगम क्रियान्वयन हेतु विभाग के साथ मिलकर नियमित रूप से जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन कराना शामिल है. कपडा कमिटी के चुनाव को लेकर अपर बाजार में चुनावी माहौल चर्चा का विषय बन चुका है. लोग आपस में चर्चा कर  विक्रम गुट के सदस्यो को संघ में लाने की सोच रहे है. विक्रम गुट के सभी प्रतियाशी कपडे की दुकानों में जाकर प्रचार में जुटे हैं. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/urban-outcome-framework-workshop-on-friday-in-ranchi/">रांची

में शुक्रवार को अर्बन आउटकम फ्रेमवर्क वर्कशॉप

सुविधा व विकास कार्य चुनावी मुद्दे

इस बार चुनावी मुद्दे में सुविधा व विकास कार्य भी शामिल है. टीम विक्रम ने व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराने का वादा किया है. टीम विक्रम की युवा, अनुभवी ,ऊर्जावान सदस्यों ने अपनी प्राथमिकताओं में जीत के बाद ही राज्य सरकार से समन्वय बनाकर प्रदेश में टेक्सटाइल पार्क का निर्माण कराने की भी घोषणा की है. टीम विक्रम के प्रत्याशी सदस्यों के दुकानों में जाकर इस वादे को हर हाल में निभाने पर जोर दे रहे हैं. गुरूवार को देर शाम तक अपर बाजार में प्रचार के लिए घूम रही है. विक्रम खेतावत के साथ संघ के कई कार्यकारिणी सदस्य भी शामिल हैं जिस कारण इस चुनाव में टीम विक्रम की दावेदारी मजबूत दिख रही है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-autism-can-be-successfully-treated-with-stem-cell-therapy-in-raj-hospital/">रांची

: राज हस्पताल में स्टेम सेल थेरेपी से ऑटिज्म का सफलता पूर्वक इलाज संभव

टीम विक्रम में ये सदस्य हैं चुनावी मैदान में

विक्रम खेतावत, अमरचंद बेगानी, प्रमोद सारस्वत, विनय मिढा, सौरभ कटारूका, राजेश कंदोई, विवेक मोहता, विपुल जैन, विमल जैन, विक्रम जैन, हैप्पी किंगर. टीम विक्रम के उम्मीदवार प्रमोद सारस्वत विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका में हैं जिस कारण टीम विक्रम में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. विदित हो कि झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के श्रम एवं मापतौल उप समिति के चेयरमैन का प्रभार भी श्री सारस्वत के पास ही, जिस क्रम में श्रम एवं मापतौल से जुडी समस्याओं का समाधान सुगमतापूर्वक उनके द्वारा  हो रहा है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp