Ranchi: गुरु नानक अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इस चुनाव में रांची सिख संगत के 10 उम्मीदवार विजयी घोषित किए गए, वहीं रांची सिख सेवा सोसाइटी के 5 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की. यह चुनाव सरदार इंद्रजीत सिंह जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. जिनके कुशल निर्देशन में समस्त प्रक्रिया पारदर्शिता एवं अनुशासन के साथ पूरी की गई. रांची सिख संगत और समस्त समुदाय को इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया गया.
इसे भी पढ़ें – बाड़मेर में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस, पांच राज्यों के 21 शहरों में तापमान 42 डिग्री पार,उत्तर भारत में चलेगी लू…