Search

Ranchi: रास्ता भटका हाथी, रूक्का डैम के पास दिखा

Ranchi : राजधानी रांची के करीब स्थित रुक्का डैम के पास जंगली हाथी ने लोगों के बीच डर पैदा कर दिया है. मंगलवार की सुबह लोगों ने हाथी को देखा. जंगली हाथी रास्ता भटक कर रूक्का डैक के करीब आ गया है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दे दी है. जानकारी के मुताबिक हाथी ओरमांझी के सालहन बस्ती की तरफ बढ़ रहा है. हाथी को देखने के लिए लोग खेतों की तरफ पहुंच रहे हैं. कुछ लोग वीडियो भी बना रहे हैं. हालांकि जंगली हाथी का बस्ती के करीब आने से लोग डरे हुए भी हैं. झारखंड के गांवों में खासकर, उन इलाकों में जहां से हाथियों के आवागमन का रास्ता गुजरता है, वहां हाथी का गांव में पहुंचना आम घटना है. हर दूसरे-तीसरे दिन हाथी द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने और घरों को तोड़ने की खबरें मिलती हैं. हाल के दिनों में राजधानी के आसपास जंगली हाथी के आने की घटनाएं बढ़ गई है. करीब दो माह पहले रातू के आबादी वाले इलाके में हाथी निकल आया था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम हाथी को जंगल की तरफ ले गई थी. दरअसल, जंगलों में खाने-पीने के सामान की कमी और जंगलों की कटाई की वजह से अब हाथी गांव, बस्ती की तरफ जा रहे हैं. लेकिन अब हाथी शहर की तरफ आने लगे हैं. इससे लोगों में खौफ है.
Follow us on WhatsApp