ये हुए सेवानिवृत्त
सेवानिवृत्त कर्मियों में आईई विभाग से अरुण कुमार पांडेय, मुख्य प्रबंधक (आई.ई.) भर्ती विभाग से अर्चना सिन्हा, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) उत्खनन विभाग से धर्मेंद्र कुमार, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) गांधीनगर अस्पताल से डॉ. हेमंत केरकेट्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी; गांधीनगर अस्पताल से सुनील के.एन., मुख्य रेडियोग्राफर; कल्याण विभाग से गीता कुमारी, वरीय लिपिक एवं लपंगा ड्रिलिंग कैंप से मतिक नाहक, रिगमैन शामिल हैं.शॉर्ट फिल्म की गई प्रदर्शित
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों के अनुभव और योगदान पर एक शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गई. इस फिल्म में कर्मियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया और इसके निरंतर विकास की कामना की. मुख्य अतिथि शुक्ला ने सेवानिवृत्त कर्मियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया और कहा कि सभी का योगदान अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय रहा है. उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार सुखी, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की. इसे भी पढ़ें – यूरोपीय">https://lagatar.in/pm-modi-holds-delegation-level-talks-with-european-commission-president-ursula-von-der-leyen/">यूरोपीयआयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment