Ranchi: भुतहा तालाब में विराजमान मां चैती दुर्गा की प्रतिमा की सोमवार को चडरी तालाब में भक्तिपूर्ण और भावभीनी विदाई की गई. विदाई से पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों को छह रथों पर सजाकर नगर भ्रमण कराया गया. शोभायात्रा में भगवान राम और उनके विविध रूपों का भी जीवंत प्रदर्शन किया गया. राम जी की सीता चली और हर हर महादेव जैसे भक्ति गीतों की गूंज से वातावरण आध्यात्मिक उल्लास से भर उठा.
राम भक्त तासा और ढोल नगाड़े की ताल पर थिरकते हुए झूम उठ रहे थे. नंदी पर विराजमान भोलेनाथ, शेर और नंदी पर लिपटे नाग, शिवलिंग के साथ स्थापित शिवशक्ति की झांकिया विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं. मां की 12 फीट ऊची भव्य प्रतिमा ने सभी का ध्यान खींचा, जिसे शोभायात्रा के दौरान डीजे साउंड सिस्टम के पीछे सजाया गया था.
52 भक्तों ने महावीर झंडा ढोते हुए श्रद्धा और शक्ति का प्रदर्शन किया. सभी भक्तों ने अनुशासन में रहते हुए दो पंक्तियों में यात्रा को आगे बढ़ाया. शोभायात्रा शहीद चौक पहुंचने पर अखाड़ा धारियों ने पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का शानदार प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के दौरान भक्तों के बीच लाल चुनरी का वितरण भी किया गया, जिसे श्रद्धा और आस्था का प्रतीक माना गया. भक्ति, उमंग और परंपरा के अद्भुत संगम ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया.
इसे भी पढ़ें – ममता बनर्जी नौकरी गंवाने वालों से मिली, कहा, मैं नौकरियां नहीं छीनने दूंगी, SC ने रद्द की हैं स्कूली नियुक्तियां