Search

रांची: एकरा मस्जिद से कर्बला चौक तक चला अतिक्रमण मुक्त अभियान

Ranchi : रांची नगर निगम ने गुरुवार को एकरा मस्जिद से कर्बला चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. जिसके तहत अवैध रूप से लगाई गई दुकानों और अस्थाई संरचनाओं पर बुल्डोजर चला कर उसे हटाया गया. मौके पर निगम ने 1 टेबल, बास-बल्ली, 10 एडवरटाइजिंग बोर्ड को भी जब्त किया. रांची शहर के सड़कों को जाम मुक्त और अतिक्रमण मुक्त करने को लिए निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान स्थानीयों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. लोगों ने कहा कि बिना नोटिस दिए ही निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी. कुछ लोगों ने कहा कि यदि निगम ने कुछ दिन पहले नोटिस दे दिया होता तो हम सब अपनी दुकानों में पहले से व्यवस्था कर लेते. कम से कम इस तरह से तोड़फोड़ तो नहीं की जाती है और हमारा इतना नुकसान भी नहीं होता. इसे भी पढ़ें -माननीयों">https://lagatar.in/babulal-said-on-salary-increase-honorable-people-where-does-money-come-from-in-governments-wallet/">माननीयों

के वेतन वृद्धि पर बोले बाबूलाल – आखिर कहां से आते हैं सरकार के बटुए में पैसे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp