Ranchi : राजधानी रांची को जाम मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन इन दिनों शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. गुरुवार को फिरायालाल चौक (अल्बर्ट एक्का चौक) से रातू रोड चौक तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटा गया. इस दौरान रोड किनारे अवैध तरीके से निकाले गए दुकानों के छज्जे व छोटे-मोटे अवैध निर्माणों को तोड़ दिया गया. प्रशासन की टीम ने दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी कि दुबारा अतिक्रमण होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
खाकी वर्दी देख गली में घुस जाते हैं फुटपाथ दुकानदार
अल्बर्ट एक्का चौक के आसपास रोड किनारे फुटपाथ का अतिक्रमण कर दुकानदार अपनी दुकान लगा देते हैं. इससे रोड पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है. अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही पुलिस पहुंचती है, खाकी वर्दी व ट्रैफिक पुलिस की सफेद टोपी देख फुटपाथ दुकानदार अपना सामान समेट कर मुख्य सड़क को जोडने वाली सड़कों व गलियों में घुस जाते हैं. लेकिन टीम के वहां से जाते ही सड़क पर दुबारा दुकाने सज जाती हैं. गुरुवार को भी इसका नजारा देखने को मिला.
यह भी पढ़ें : रघुवर दास कल प्रदेश कार्यालय में ग्रहण करेंगे भाजपा की सदस्यता