Ranchi : आजसू पार्टी की दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला गुरुवार को रांची के रिंग रोड स्थित ट्रेडीशनल बैंक्वेट हॉल में हुई. पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता गांव–गांव पहुंचें. पार्टी को ग्राम स्तर तक सशक्त बनाना ही संगठन की सफलता का आधार है. पार्टी प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने प्रखंड व पंचायत में सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक मजबूत टीम तैयार करें, जो पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाए. पूर्व में जनता ने जो जनादेश दिया है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता जनता की आवाज बने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संगठित रूप से कार्य करे. कार्यशाला को मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर, उपाध्यक्ष राजेंद्र मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भगत, पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, दीपक महतो, संजय मेहता, राजेंद्र शाही मुंडा, जिलाध्यक्ष संजय महतो, डॉ पार्थ परितोष, प्रत्यूष प्रशांत समेत कई नेताओं ने संबोधित किया. यह भी पढ़ें : राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-kapil-sibal-abhishek-manu-singhvi-imran-pratapgarhi-spoke-against-the-waqf-bill-termed-it-unconstitutional/">राज्यसभा
: कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, इमरान प्रतापगढ़ी वक्फ बिल के विरोध में बोले, असंवैधानिक करार दिया
रांची : आजसू को ग्राम स्तर तक सशक्त बनाने में जुट जाएं- सुदेश महतो

Leave a Comment