Search

रांची : आयुष्मान आरोग्य मंदिर के संचालन के लिए EOI आमंत्रित

रांची नगर निगम ने ‘Urbal Ayushman Arogya Mandir’ संचालन हेतु 25 स्थलों के लिए EOI आमंत्रित किए Ranchi :  शहर के अधीन आने वाले 25 स्थानों पर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन होगा. इसको लेकर रांची नगर निगम ने इच्छुक संस्थाओं से EOI (Expression of Interest) मांगे हैं. इसका उद्देश्य शहरवासियों को उनके मोहल्ले में ही सस्ती, सुलभ और बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. नगर निगम की ओर से जारी सूचना के अनुसार, किसी भी संस्था, संगठन और एजेंसियों को एक केंद्र के लिए आवेदन शुल्क 20 रुपये देना होगा. इच्छुक एजेंसियां इन आरोग्य केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी लेने के लिए आवेदन कर सकती हैं.
आवेदन से जुड़ी जरूरी तिथियां : EOI जारी होने की तारीख : 24 अप्रैल 2025 आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 5 मई 2025 आवेदन (EOI) खोलने की तारीख : 7 मई 2025
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp