Search

रांची: 2 दिनों की बारिश के बाद भी 26 फीसदी कम पड़ा पानी, जानें अगले 4 दिनों का हाल

Ranchi: 2 दिनों से हो रही बारिश से पूरे राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही वर्षापात में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य की राजधानी रांची में 55MM और जमशेदपुर में 45MM बारिश दर्ज की गई. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार अभी भी राज्य में 26 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी और पानी पड़ेगा. इससे वर्षापात में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसे भी पढ़ें-मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-the-fourth-pillar-of-the-dhanapali-koel-river-bridge-has-sunk-four-feet-in-the-flood/">मनोहरपुर

: धानापाली कोयल नदी के पुल का चौथा पीलर बाढ़ में चार फीट धंसा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/BBB-2-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

बीते 24 घंटे की रिपोर्ट  

पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा भी दर्ज की गई है. सबसे अधिक वर्षा 130.5 mm बानो सिमडेगा (KVK-AWS) में दर्ज की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 30.8°C देवघर (KVK) में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.7°C राँची (MC) में दर्ज की गई है.

इन जिलों को लेकर अलर्ट

राजधानी रांची समेत बोकारो, देवघर, जामताड़ा जिले के कुछ भागों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि.मी. प्रति घंटे तक) भी देखी जा सकती है. मौसम को देखते हुए लोगों को आगाह किया गया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाएं और मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसे भी पढ़ें-असम">https://lagatar.in/assam-2-suspected-terrorists-of-al-qaeda-in-police-custody-made-important-revelations/">असम

: अल-कायदा के 2 संदिग्ध आतंकी पुलिस की गिरफ्त में, अहम खुलासे किये
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/BBB-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

राजधानी का मौसम पूर्वानुमान

22 अगस्त: सामान्यतः बादल छाये रहेंगे, गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है. अधिकतम तापमान 28 (°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C). 23 अगस्त: सामान्यतः बादल छाये रहेंगे. अधिकतम तापमान 30 (°C) न्यूनतम तापमान 23 (°C). 24 अगस्त: सामान्यतः बादल छाये रहेंगे. एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 28 (°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C). [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp