Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने विवि के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से “खेल पत्रकारिता को जानें” विषय पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुकरेती, उप समाचार संपादक (खेल), हिंदुस्तान रांची थे. डीन अजय कुमार ने मुख्य अतिथि से छात्रों का परिचय कराया तथा विशेषज्ञ अजय कुकरेती के करियर और कौशल की उपलब्धियों का सारांश प्रस्तुत किया.
सत्र के दौरान खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने लंबे और गौरवशाली अनुभव को साझा करते हुए कुकरेती ने छात्रों को एक पेशे के रूप में खेल पत्रकारिता और इसकी प्रासंगिकता के विषय में विस्तार से जानकारी दी. खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर निर्माण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्होंने प्रिंट पत्रकारिता में खेल की चुनौतियों और अवसरों पर भी चर्चा की. इस क्षेत्र में लेखन और रिपोर्टिंग की शैली पर भी चर्चा की गई. इसके माध्यम से छात्रों ने न केवल खेल पत्रकारिता के महत्व के बारे में जानकारी के अलावा डिजिटल पत्रकारिता के युग में इसकी प्रासंगिकता की जानकारी भी प्राप्त की.
संवादात्मक सत्र के दौरान पत्रकारिता और रिपोर्ट लेखन कौशल से संबंधित विभिन्न प्रश्न छात्रों ने पूछे. विशेषज्ञ ने रिपोर्टिंग से पहले की तैयारी, स्टोरी आइडिया, समाचार लेखन और खेल रिपोर्टिंग में स्रोतों और फॉलो-अप के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. इस कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विभाग के छात्र, एचओडी सुधीर कुमार और संकाय डॉ. नंदिनी सिन्हा उपस्थित रहे. विशेषज वार्ता के आयोजन पर विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, मोदी सरकार ने एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रवृत्तियां छीनी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3