Ranchi : भाजपा नेता रमेश सिंह को एक बार फिर व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी मिली है. उनसे रंगदारी की मांग की गई है. यह धमकी खुद को राहुल सिंह गैंग का सदस्य बताने वाले एक शख्स ने दी है. जानकारी के अनुसार, रमेश सिंह को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. साथ ही मोटी रकम की रंगदारी मांगी.धमकी देने वाले ने खुद का संबंध कुख्यात राहुल सिंह गिरोह से बताया.
इस घटना के तुरंत बाद रमेश सिंह ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और रांची के सुखदेवनगर थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और तत्काल जांच शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment