Search

रांची : जी एण्ड एच हाई स्कूल में मना बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह

Ranchi : जी एण्ड एच हाई स्कूल में बारहवीं के विदर्थियों को विदाई दी गई. प्राचार्य दिलीप कुमार झा, विद्यालय के निदेशक एडमिनिस्ट्रेटिव प्रबीर दयाल और एकेडमिक एडवाइजर बी के सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसके तहत गीत, नृत्य व नाटक का मंचन हुआ. वहीं छात्र सुशांत महतो को मिस्टर जी एण्ड एच की, जबकि अदिति कुमारी को मिस जी एण्ड एच की उपाधि से नवाजा गया. वहीं मिस फेयरवेल दुआ रजत जबकि मिस्टर फेयरवेल वैभव केसरी चुने गए. इस मौके पर एकेडमिक एडवाइजर बी के सिंह ने छात्रों को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रश्नों का विवेकपूर्ण उत्तर देने की सलाह दी. इस मौके पर प्राचार्य दिलीप झा ने कहा कि सदैव आगे बढ़ने के लिए कांटे भरे रास्तों पर चलना पड़ता है, हमें कभी भी रुककर हार नहीं मानना चाहिए बल्कि सतत प्रयास करते रहना चाहिए. कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhands-vikas-oraon-gets-best-cyclist-award-in-under-17/">झारखंड

के विकास उरांव को मिला अंडर- 17 में बेस्ट साइकिलिस्ट का पुरस्कार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp