Search

रांची : रातू में आपसी विवाद में पिता ने की पुत्र की हत्या

Ranchi : रातू थाना क्षेत्र स्थित हुरहुरी में एक पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में  रफीक खान ने अपने 20 वर्षीय पुत्र एकराम खान की हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी पिता फरार चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता की गिरफ्तारी में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-8-january-cm-will-make-the-youth-as-mail-nurses-maoist-riots-in-gumla-8-patients-died-due-to-corona-relief-kit-to-the-infected/">सुबह

की न्यूज डायरी।।8 जनवरी।।युवाओं को मेल नर्सेज बनाएंगे सीएम।।गुमला में माओवादियों का उत्पात।।कोरोना से 8 मरीजों की मौत।।संक्रमितों को मिल रहा राहत किट।।समेत कई खबरें और वीडियो.

 पिता और पुत्र के बीच हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक हुरहुरी का रहने वाला रफीक खान शुक्रवार की देर रात शराब पीकर घर आया था. इसी दौरान पिता और पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने पुत्र के ऊपर किसी ठोस वस्तु से वार किया. जिसके बाद पुत्र एकराम खान घायल हो गया आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. इसे भी पढ़ें - चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-the-shop-of-those-who-cheated-the-people-of-ichagarh-assembly-constituency-will-be-closed-harelal-mahato/">चांडिल:

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता को ठगने वालों की दूकान बंद होगी: हरेलाल महतो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp