Ranchi: सब इंस्पेक्टर अखिलेश्वर पाण्डेय करीब 41 वर्ष की निर्बाध सेवावधि बाद बीते 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए. इसको लेकर शनिवार को डोरंडा स्थित जैप-1 के शौर्य सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश्वर पाण्डेय के सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्म श्री मुकुन्द नायक, पूर्व जस्टिस एसएनपाठक, पूर्व अपर मुख्य सचिव एनएन पाण्डेय, पूर्व डीजीपी राजीव कुमार, पूर्व डीजीपी कमल नयन चौबे, पूर्व डीजी आरके मल्लिक, आईजी अनमोल वेणुकान्त होमकर, डीआईजी नौशाद आलम, डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, जैप कमांडेंट राकेश रंजन और झारखण्ड पुलिस एसोशिएशन के पूर्व महामंत्री चंद्रगुप्त सिंह मंचासीन रहे.
मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों एवं कई गणमान्य अतिथियों द्वारा पाण्डेय के संदर्भ में अपने आर्शीवचन और नई पारी की शुभकामना दी गई. तत्पश्चात् पुलिस एसोशिएशन के पदाधिकारियों द्वारा सभी विशिष्ट एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति के कार्य न्यायिक समीक्षा के अधीन, विधेयकों पर निर्णय के लिए तय कर दी डेडलाइन