Ranchi : पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज लक्ष्मी पाड़ेया ने झारखंड के पदाधिकारियों को दिए गए आवेदन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने, कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने तथा मुख्यमंत्री से नहीं मुलाकात करवाने के विरोध में बुधवार को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना दिया. उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी या इच्छामृत्यु की मांग की है. गोंदा पुलिस उन्हें उठा कर ले गयी, तो थाना में ही धरना पर बैठ गयी. बताया कि अगस्त माह में उन्होंने बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजीव वर्मा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. जाति सूचक गालियां देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एसटी-एससी थाने में मामला भी दर्ज कराया था. लक्ष्मी ने कहा कि लगभग दो महीने के पश्चात भी दोषी पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. सचिव द्वारा केस उठाने की धमकी दी गयी है.
जब तक मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं, तब तक थाने से नहीं जाऊंगी
मुक्केबाज लक्ष्मी बुधवार को अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंची थी. घंटों इंतजार के बाद भी मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद लक्ष्मी मुख्यमंत्री आवास के बाहर अपने साथियों के साथ धरना पर बैठ गईं. गोंदा थाना पुलिस उन्हें वहां से उठाकर थाना ले आई और समय लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही. मौके पर लक्ष्मी ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय नहीं मिलता, तब तक वह थाने से नहीं जायेगी. लक्ष्मी के सहयोगियों में अशोक मुंडा, गोपाल जी, रघुनाथ पाहन , प्रकाश मुंडा, प्रकाश मंडल, सुरजीत सिंह तथा केंद्रीय सरना समिति के महासचिव कृष्णकांत टोप्पो शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – एथलेटिक्स चैंपियनशिप : दूसरे दिन झारखंड ने जीते 10 स्वर्ण पदक, दो दिनों में कुल 43 पदक
[wpse_comments_template]