Search

रांची : अर्बन हाट कैंपस में लगी भीषण आग, लाखों के पाइप और अन्य सामान जलकर राख

Ranchi : गोंदा थाना क्षेत्र स्थित कांके डैम के पास बन रहे अर्बन हाट कैंपस में सोमवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयानक लगी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखायी दे रही थी. इस आगलगी में अर्बन हाट कैंपस में रखे लाखों के पाइप और अन्य सामान जल कर राख हो गये. इसके बाद आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना पाकर दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. (पढ़ें, होली">https://lagatar.in/holis-decorated-market-now-waiting-for-customers/">होली

का सज गया बाजार अब ग्राहकों का इंतजार)

प्लास्टिक के सामान होने के कारण आग ने तुरंत भयावह रूप ले लिया

जानकारी के मुताबिक, अर्बन हाट कैंपस में लाखों के पाइप रखे थे, जो प्लास्टिक के थे. इसलिए थोड़ी देर में ही आग ने भयावह रूप ले लिया और आग की लपटें दूर-दूर तक दिखने लगी. इससे आसपास के इलाके में रहने वाले लोग दहशत में आ गये.  दमकल का गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचती, इससे पहले वहां रखे लाखों के सामान जल कर राख हो गये थे. हालांकि घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. इसे भी पढ़ें : जमीन">https://lagatar.in/land-for-job-case-cbi-team-reaches-rabri-devis-house/">जमीन

के बदले नौकरी मामला : राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर CBI की रेड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp