Ranchi: मोरहाबादी स्थित वेंडर मार्केट में दुकान लगाने के इच्छुक पंजीकृत वेंडर्स के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है, जो 29 अप्रैल तक चलेगी. इस प्रक्रिया में केवल वे वेंडर्स भाग ले सकते हैं, जो पहले से मोरहाबादी में पंजीकृत हैं.
फॉर्म नगर निगम कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर स्थित काउंटर नंबर 6 से प्राप्त किए जा सकते हैं. पहले ही दिन फॉर्म लेने और जमा करने के लिए वेंडर्स की लंबी कतारें देखी गईं. दोपहर 3 बजे तक सौ से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स फॉर्म भर चुके थे, जबकि इसके बाद भी काउंटर के बाहर लाइन लगी रही.
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, फॉर्म भरने के बाद एक जांच प्रक्रिया चलेगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि कौन-कौन वेंडर्स वास्तव में मोरहाबादी में पंजीकृत हैं. जिनका फॉर्म सही तरीके से भरा गया होगा और जो पंजीकृत पाए जाएंगे, उन्हीं के फॉर्म को चयन के लिए मान्य माना जाएगा.इसके बाद चयनित वेंडर्स को दुकानें लॉटरी प्रणाली के माध्यम से आवंटित की जाएंगी. इस प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शिता बनाए रखना और पात्र वेंडर्स को उचित स्थान उपलब्ध कराना है.