: त्योहार में 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, देखें लिस्ट
बस के अंदर जल रहा था दीया
जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड में खड़ी बस में दिवाली की रात पूजा करने के बाद ड्राइवर मदन और खलासी इब्राहिम दीया जलाकर बस के अंदर सो गये थे. तभी दीये से बस में आग लग गयी. आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे बस को अपनी चपेट में लग गयी. जिसमे ड्राइवर और खलासी दोनो जिंदा जल गये. बस में आग लगा देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन वो असफल रहे. पुलिस ने अग्निशमन विभाग को तुरन्त खबर किया. सूचना मिलते ही दमकलगाड़ी मौके पर पहुंची उसके बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.आग बुझाने के बाद बस में दो लोगों के शव मिला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मामले की जांच जारी है. इसे भी पढ़ें - बोकारोः">https://lagatar.in/bokaro-women-advocates-bear-the-cost-of-food-and-medicine-of-unclaimed-dogs/">बोकारोःलावारिश कुत्तों के भोजन और दवाई का खर्च उठाती हैं महिला अधिवक्ता
कार में लगी आग
वहीं दूसरी तरफ लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मोरहाबादी मैदान के पास देर रात एक कार में आग लग गई. कार में आग पटाखे की वजह से लगी थी. इससे पहले कि दमकल वाहन मौके पर पहुंचता कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. इसे भी पढ़ें - इन">https://lagatar.in/diwali-will-be-special-for-these-bollywood-couples-will-celebrate-together-for-the-first-time-after-marriage/">इनबॉलीवुड कपल्स की दिवाली होगी खास, शादी के बाद पहली बार साथ मनायेंगे त्यौहार [wpse_comments_template]

Leave a Comment