Ranchi : एएसपी निशा मुर्मू के घर में आग लगने की घटना सामने आयी है. घटना गोंदा थाना क्षेत्र के मिशन गली में हुई है. जहां शनिवार की दोपहर निशा मुर्मू के निजी आवास में अचानक ही आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी माहौल बन गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग का वाहन पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हालांकि आंकलन के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने की संपत्ति का नुकसान हुई है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी है, लेकिन फिलहा सही वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें –रांची : झारखंड पुलिस मुख्यालय के पास घर में घुसी तेज रफ्तार कार,कई घायल
[wpse_comments_template]