Ranchi : सुखदेव नगर थाना के पास स्थित खादगढ़ा सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह आग लग गयी. सब्जी मंडी के नीचे और ऊपरी फ्लोर पर भी आग लग गई. अगलगी के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी. आग लगने की सूचना मिलने के बाद सब्जी बेचने वाले दुकानदार मौके पर पहुंचे और अपनी सब्जी हटाने में लग गये. वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. आग शॉर्ट सर्किट से लगी या फिर किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया, अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इधर पुलिस मौक़े पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.
मंडी के निचले हिस्से और ऊपर के फ्लोर पर लगी आग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह अचानक से सब्जी मंडी के निचले हिस्से और ऊपर के फ्लोर पर आग लग गई. आग की लपटे काफी तेज थी. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी. इसके बाद घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई.