Ranchi: राजधानी रांची के बरियातू थाने के पीछे ड्रेनेज के लिए रखे गए प्लास्टिक के पाइप में आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने प्लास्टिक के पाइप में आग लगाई है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर से देखने के पर भी पता चल रहा था कि आग काफी भयावह है. जानकारी के मुताबिक थाने के पीछे खुले मैदान में ड्रेनेज के लिए प्लास्टिक के सैकड़ों पाइप रखे गए थे और इसी पाइप में किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दिया गया. हालांकि इस घटना में कितने रुपए का नुकसान हुआ है इसका आकलन नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें- RANCHI: स्वास्थ्य सचिव के बयान पर चिकित्सकों का विरोध ।
बरियातू थाने की सक्रियता से हादसा टला
आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय बरियातू थाना सक्रिय हो गया. फौरन थाने के पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
इसे भी पढ़ें- दस्तावेजों में हेराफेरी कर रांची में हो रही जमीन की रजिस्ट्री, अवर निबंधक की भूमिका पर संदेह ! पढ़ें क्या है मामला
घटनास्थल पर लोगों की उमड़ी भारी भीड़
जैसे ही आसमान में काले धुंए का गुबार उठ रहा था, लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गयी. लोगों में भी कौतूहल था कि आखिरकार आग कैसे और कहां लगी है. हालांकि प्रशासन की चुस्ती के बाद लोगों को आग लगे हुए स्थल से दूर करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया.
इसे भी पढ़ें- बोकारो : गिरता पारा और शीतलहर ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, गरीबों की मदद के लिए आगे आये समाजिक संगठन