Ranchi : रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची में पांच जून की देर रात दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. झड़प की घटना के बाद कई राउंड फायरिंग भी की गयी. इस गोलीबारी में आकाश नाम का युवक घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद आक्रोशित लोग देर रात ही कोतवाली थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए थाना का घेराव किया. वहीं इधर घायल युवक आकाश को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज शुरू किया गया. सिर पर गंभीर चोट आने के कारण उसे कई टांके लगे हैं.
दोनों गुट अलग-अलग बिल्डर के लिए जमीन पर कब्जा करने का करते हैं काम
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की देर रात किसी बात को लेकर पुरानी रांची के अखाड़ा चौक के पास गगन और आकाश गुट के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई थी. बताया जा रहा है कि दोनों गुट अलग-अलग बिल्डर के लिए जमीन पर कब्जा करने का काम करते हैं. गगन ने एक बिल्डर के लिए बाउंड्रीवाल बनवायी थी, जिसे दूसरे पक्ष ने देर रात तोड़ दिया. जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ. बात इतनी बढ़ गयी तो दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इसी बीच किसी ने कई राउंड फायरिंग की. हालांकि गोली चलाने वाली की अभी पहचान नहीं हो सकी है. इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है. एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इस फायरिंग में आकाश नाम के युवक को गोली लगी है.