Search

रांची : हटिया में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, अज्ञात अपराधियों ने 14 राउंड की फायरिंग

Ranchi : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया के हेसाग में नासिर स्टोर दुकान और घर पर देर रात गोलीबारी हुई है. अज्ञात अपराधियों में करीब 14 राउंड फायरिंग की है. सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी जमीन विवाद को लेकर की गई है.  घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/goli-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-clashes-between-two-groups-over-mutual-dispute-one-dead-two-injured/">हजारीबाग

: आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, एक की मौत, दो घायल

अज्ञात अपराधियों ने की गोलीबारी

हेसाग  में नासिर स्टोर दुकान और घर पर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की है. हलांकि गोलीबारी की घटना की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिसे अपराधियों की पहचान हो सके है गोलीबारी की घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

जमीन विवाद को लेकर अर्श के परिवार को दी जा रही थी धमकी

हेसाग के रहने वाले अर्श उर्फ वारिश के परिवार वालों को पिछले कई सालों से स्थानीय लोग जमीन विवाद को लेकर धमकी दे रहे थे. जमीन विवाद में साल 2020 में अर्श उर्फ वारिश के चाचा अलाउद्दीन अंसारी की हत्या भी की गई थी. इस मामले में पुलिस कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी. इसी दौरान रविवार की देर रात एक बजे अज्ञात अपराधियों ने घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-7-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।7 FEB।।लता दीदी की अंत्येष्टि।।बागबेड़ा में पुलिस पर पथराव।।घाटशिला से 10 अरेस्ट।।चन्नी होंगे पंजाब में सीएम फेस।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp