Ranchi : राजधानी रांची के पंडरा थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ के पास तेल मिल गली में शनिवार की रात गोलीबारी की घटना हुई. खाने-पीने के दौरान आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच झड़प के बाद हुई फायरिंग में दो युवकों को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि एक गुट संदीप थापा का है, जबकि दूसरा गुट सुरेंद्र सिंह का बताया जा रहा है. काफी समय से दोनों गुटों के बीच तनाव चल रहा था. गोलीबारी में जख्मी युवकों की पहचान मोगली व विकास के रूप में की गई है.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पंडरा थाना पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे.पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस का दावा है कि गोलीबारी में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment