Ranchi : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित उर्दू लाइब्रेरी के पास गोलीबारी हुई है. जहां शनिवार की दोपहर अपराधियों द्वारा दो पिस्टल लहराते हुए फायरिंग की गई. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
अपराधियों ने मेन रोड जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में जिस तरह से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया, इससे साफ तौर पर जाहिर है कि अपराधियों के मन में पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है. दो बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए एक युवक को गोली मार दी.
पत्नी के साथ खरीददारी करने के लिए आया था युवक
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड का रहने वाला छोटू नाम का युवक अपनी पत्नी पूजा के साथ ईद की खरीदारी करने आया था. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधियों ने छोटू के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. छोटू के गर्दन में एक गोली लगी, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यहां बता दें कि छोटू जमीन कारोबार करता था.
गोलीबारी के बाद आक्रोशित हुए स्थानीय लोग, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
चर्च रोड फर्स्ट स्ट्रीट (कपड़ा मंडी) में बजरुद्दीन उर्फ छोटू नामक युवक की दिनदहाड़े बीच बाजार में गोली मारकर हत्या के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं. स्थानीय लोग घटना में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस दौरान किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल्कि तैनाती कर दी गई है. मौके पर सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी,लोअर बाजार,डेली मार्केट ,कोतवाली थाना पुलिस मौजूद है और पुलिस के द्वारा छानबीन जारी है.
इसे भी पढ़ें –जयराम रमेश ने कहा, कांग्रेस एक अच्छी स्थापित कंपनी की तरह, भाजपा एक स्टार्टअप है…करिश्माई नेता की अवधारणा खतरनाक
[wpse_comments_template]